26 Apr 2024, 23:13:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होंडा ने भारत में लॉन्च किया 2017 मॉडल CBR650F

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 11 2017 1:26PM | Updated Date: Oct 11 2017 1:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर ने नई CBR650F बाइक भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 7.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी ने इस बाइक के लुक और इंजन में कुछ बदलाव किया है। हालांकि इसका बेसिक डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। मोटरसाइकिल की स्टाइलिंग कंपनी की CBR 1000RR फायरब्लेड बाइक से ली गई है। मोटरसाइकिल में नया LED हेडलैंप दिया गया है।

बाइक दो कलर- मिलेनियम रेड और मेट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक में आती है। बाइक को अब पहले से और दमदार बनाया गया है। होंडा सीबीआर 650F में 649 सीसी का लिक्विड कूल्ड, चार सिलिंडर DOHC इंजन दिया गया है। यह 86 बीचएपी की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड शॉर्ट रेशियो गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

बाइक को BS-IV उत्सर्जन मानकों के हिसाब से तैयार किया गया है। नए सस्पेंशन के कारण बाइक को बेहतर कंट्रोल मिलता है और अब यह पहले से हल्की भी है। होंडा मोटरसाइकिल के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वायस प्रेसिडेंट ने कहा कि CBR650F बाइक सीबीआर सीरीज की दमदार बाइक है और इसमें स्पोर्टी लुक के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बीनेशन दिया है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे देशभर के 22 शहरों में स्थित कंपनी की डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »