27 Apr 2024, 00:08:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Kawasaki ने लॉन्च की दो बाइक KX450F और KLX450R

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 5 2017 2:19PM | Updated Date: Oct 5 2017 2:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने भारत में दो नई ऑफ रोड मोटरसाइकिल- KX450F और KLX450R लॉन्च की हैं। कावासाकी KX450F की कीमत 7.97 लाख रुपए और KLX450R की कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। दोनों ही मोटरसाइकिल सामान्य सड़कों के लिए ना होकर, ऊंचे-नीचे रास्तों व पहाड़ी इलाकों के लिए बनाई गई हैं। इन्हें कंपनी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत आई है। 
 
कंपनी दावा करती है कि KX450F अपने सेग्मेंट की सबसे हल्की बाइक है। कंपनी ने बाइक के इंजन और बेस फ्रेम को कम वजन का रखा है। इस बाइक में 449 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक का कुल वजन 108.8 किग्रा है। बाइक में दो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 
 
वहीं बात करें कावासाकी KLX450R की तो इसमें भी 449 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी टेल लाइट भी दी गई है।  कावासाकी KLX450R में 126 किग्रा वजन है, जो दूसरे मॉडल से ज्यादा है। कावासाकी मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर यकुता यामाशिता ने कहा, "भारत में ऑफ-रोड मोटरसाइकिल के प्रचलन को बढ़ावा देने की जरूरत है। फिलहाल भारत में यह काफी छोटा सेग्मेंट है। हमें इस सेग्मेंट में KX450F पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसे Cycle World की ओर से 2016 में वर्ल्ड बेस्ट मोटरक्रॉसर का अवॉर्ड मिल चुका है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »