26 Apr 2024, 17:31:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

TVS Victor का प्रीमियम एडिशन लॉन्च, जानें क्‍या है खास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 8 2017 12:50PM | Updated Date: Sep 8 2017 12:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टू और थ्री व्हीलर निर्माता टीवीएस मोटर ने अपनी 110 CC मोटरसाइकल विक्टर का प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है।गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में स्टार सिटी प्लस का अपग्रेडेड वर्जन भी पेश किया था। Victor के नए मॉडल को प्रीमियम स्टीकर, क्रोम क्रैश गार्ड (पैरों को दुर्घटना से बचाने के लिए लगाने वाला कवर), डेलाइट रनिंग लाइट, नई तरह का सीट के पीछे लगने वाले हैंडल के साथ उतारी गई है।टीवीएस मोटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) ने कहा कि हम लगातार ग्राहकों को बेहतर तकनीकी और शानदार अनुभव देने का प्रयास करते हैं।
 
टीवीएस विक्टर में तीन वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. 8221 प्रीमियम वर्जन में केवल डिस्क ब्रेक का विकल्प मौजूद है जबकि सामान्य मॉडलों में डिस्क और ड्रम दोनों विकल्प मौजूद है. टीवीएस मोटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार्पोरेट ब्रांड अनिरुद्ध हलधर ने कहा, 8220 टीवीएस मोटर कंपनी में, हम लगातार ग्राहकों को बेहतर तकनीकी और शानदार अनुभव देने का प्रयास करते हैं। टीवीएस विक्टर के प्रीमियम एडिशन में ग्राहकों को गुणवत्ता और प्रदर्शन के साथ स्टाइलिश अनुभव भी मिलेगा। 8221 तमिलनाडु में TVS के प्रीमियम वर्जन की शोरूम कीमत 57,100 रुपए है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »