27 Apr 2024, 02:26:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में 21 सितंबर को लॉन्च होगी टाटा नेक्सॉन एसयूवी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 7 2017 12:30PM | Updated Date: Sep 7 2017 12:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी 'नेक्सॉन' की भारत में 11 सितंबर से बुकिंग्स शुरू हो जाएंगी। इसे टाटा की किसी भी डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। इम्पैक्ट डिजाइन फिलॉसफी के तहत टाटा नेक्सॉन कंपनी का चौथा प्रॉडक्ट है। इस कार को 11 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है। नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में 21 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
 
फीचर्स के लिहाज से देखें तो टाटा नेक्सॉन में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स, आइवरी कलर्ड बॉडी, एलईडी टेल लाइट्स, इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, रूफ रेल्स और ड्यूल टोन पेंटजॉब। इस कार के अंदर थ्री टोन डैशबोर्ड, टंबूर डोर मैकेनिज्म से लैस सेंट्रल कंसोल और 6.5 इंच का हरमन से सोर्स किया गया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम 8 स्पीकर्स से लैस होगा और यह ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है।
 
इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर्स और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए एयर वेंट्स दिए जाएंगे। 
टाटा नेक्सॉन को दो इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.2-litre टर्बोचार्ज्ड इंजन और 1.5-litre डीजल इंजन का ऑप्शन है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »