26 Apr 2024, 19:00:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बजाज ने लॉन्‍च की Pulsar NS160, जानिए कीमत और अन्य खूबियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 1 2017 1:08PM | Updated Date: Jul 1 2017 1:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बजाज ने भारत में नई पल्सर एनएस160 लॉन्‍च कर दी है। मुंबई में इसकी कीमत 80,648 रुपए (एक्स शोरूम) रखी है। नई जेनरेशन पल्सर एनएस160 विशेषतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो रफ्तार के शौकीन हैं। प्रीमियम क्वॉलिटी, इंटरनैशनल स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में इस बाइक को बजाज आॅटो ने बेहतरीन बताया है। 
 
बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकल्‍स) इरिक वास ने कहा कि नई पीढ़ी की पल्सर NS160 पावर, स्टाइलिंग और शानदार प्रदर्शन का ऐसा संयोजन है कि इस वर्ग की कोई अन्य बाइक इसका मुकाबला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि NS160 को उतारने के साथ कंपनी देश में स्पोर्ट्स बाइक बाजार में अग्रणी स्थान हासिल करने का इरादा रखती है।
 
इन मोटरसाइकिलों से है मुकाबला
भारत में महंगी पावर बाइक्‍स और सस्‍ती कम्‍युटर बाइक्‍स के बीच 160 सीसी का सेगमेंट तेजी से उभर रहा है। ये बाइक्‍स ताकत के मामले में शहरी राइड के हिसाब से पावरफुल होती हैं साथ ही कीमत में भी काफी किफायती रहती हैं। बजाज 160NS की बात करें तो इसकी टक्‍कर यहां पहले से मौजूद टीवीएस अपाचे 160 से होगी। सुजुकी जिक्‍सर भी इस बाजार की मजबूत खिलाड़ी है। वहीं होंडा भी अपनी सीबी होर्नेट को पिछले साल बाजार में उतार चुकी है। एक और जापानी कंपनी यामाहा भी अपनी एफजी वी 2 बाइक के साथ दमदार टक्‍कर दे रही है। 
बाइक में ये सब है खास
एनएस सीरीज की बात करें तो बजाज अपनी 150 सीसी और 200 सीसी में इसे पेश कर चुकी है। 160 सीसी वाली बाइक पल्‍सर 160NS भी डिजाइन के मामले में ऐसी ही दिखाई देती है। प्रमुख फीसर्च के रूप में इस बाइक में हैंडलबार पर क्लिप, स्प्लिट सीट, एलईडी टेललाइट, डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर और अंडर बेली एग्जहॉस्ट सिस्टम दिया गया है। यह बाइक 160.3 सीसी, ऑयल कूल्ड, 4-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस होगी। यह इंजन 15.3 बीएचपी का पावर और 14.6Nm का टॉर्क पैदा करेगा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »