27 Apr 2024, 00:30:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की अपनी नई BMW 5-सीरीज, जानें ये खास फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2017 9:48AM | Updated Date: Jun 30 2017 9:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल 5 शृंखला का पूर्ण नया संस्करण उतारा है। मुंबई शोरूम में इस मॉडल की कीमत 49.9 लाख से 61.3 लाख रुपए है। नया मॉडल डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। डीजल इंजन मॉडल तीन संस्करणों में उपलब्ध है। इसका दाम 49.9 लाख से 61.3 लाख रुपए है। वहीं पेट्रोल संस्करण सिर्फ एक संस्करण में उपलब्ध है जिसकी कीमत 49.9 लाख रुपए है। 
 
बीएमडब्ल्यू इंडिया समूह के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा 'पूर्ण नई 5 शृंखला से बीएमडब्ल्यू की इस साल भारत में उत्पादों की शुरुआत हुई है। पांच शृंखला भारत में कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।' इस नए मॉडल की आपूर्ति जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद जुलाई में शुरू होगी। इस नए मॉडल की लांचिंग मुंबई में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने की। उन्होंने बताया कि इस मॉडल को कंपनी के चेन्नई संयंत्र में असेंबल किया जाएगा। 

इन कारों से होगा मुकाबला 
नई 5-सीरीज का मुकाबला ऑडी ए6, जगुआर एक्सएफ, वोल्वो एस90 और मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से होगा। वोल्वो एस90 इस सेगमेंट में फुली-लोडेड लग्जएरी कार है, यह केवल एक वेरिएंट में मिलती है, इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा रहा है, इसकी कीमत 54.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 
 
वेरिएंट ई 220डी लॉन्च 
लंबे व्हीलबेस की वजह से मर्सिडीज ई-क्लास की छवि जगहदार केबिन वाली लग्जरी कार की है, मर्सिडीज ने हाल ही में ई-क्लास का नया वेरिएंट ई 220डी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 57.14 लाख रूपए है, संभावना है कि मुकाबले में बेहतर बनाने के लिए बीएमडब्ल्यू भी नई 5-सीरीज को सही कीमत पर उतारेगी। 
 
पिछले साल उठाया था पर्दा 
बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल अक्टूबर में नई 5-सीरीज से पर्दा उठाया था, डिजायन के मोर्चे पर नई 5-सीरीज काफी आकर्षक है, इस में बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप सेडान 7-सीरीज की झलक दिखाई देती है। कंपनी का कहना है कि नई 5-सीरीज में एडवांस टेक्नोलॉजी और ज्यादा
माइलेज मिलेगा। 
 
ये मिलेंगे फिचर्स 
इंजन से जुड़ी कोई भी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है, कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई 5-सीरीज में तीन इंजनों के विकल्प दिए जा सकते हैं, इन में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन शामिल होगा। 520डी वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा।  
 
530डी वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन आएगा, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा। 530आई वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन 330आई सेडान और 330आई जीटी में भी लगा है, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »