26 Apr 2024, 07:56:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब नही मिलेगी हीरो की ये गाड़ियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2017 1:15PM | Updated Date: Jun 9 2017 1:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • hero-hf-dawn_718x454_51465199346
    एचएफ डॉन
  • hunk
    हंक
मुंबई। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प अपने विभिन्‍न उत्‍पादों को योजनाबध्‍द तरीके से बंद कर रही है। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्‍य है कि वे अपने उत्‍पादों का पोर्टफोलियों फिर से तैयार कर सके ताकि भविष्य की वृद्धि को देखते हुए वह प्रीमियम श्रेणी की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके।
 
पैशन, मैस्‍ट्रो और एचएफ डॉन बंद
इस बात की पुष्टि करते हुए कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने हाल के महीनों में इग्निटर, हंक और एचएफ डॉन मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया है। मैस्ट्रो स्कूटर, पैशन एक्सप्रो, स्प्लेंडर प्रो क्लासिक और करिज्मा आर मोटरसाइकिल के वैरिएंट की बिक्री बंद कर दी है।
 
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, वर्तमान में हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के पुनर्संगठन एवं एकीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दे रह हैं और हमारा अधिक ध्यान स्कूटर एवं प्रीमियम श्रेणी पर है.’ उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत कंपनी पहले ही अपने मौजूदा मॉडलों के नए संस्करण बाजार में उतार चुकी है जिनमें ग्लैमर, मैस्ट्रो एज, डुएट और प्लेजर शामिल हैं. मोटरसाइकिल के 100 और 150 सीसी के बाजार में पहले से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली हीरो मोटोकॉर्प की योजना चालू वित्त वर्ष में आधा दर्जन नए उत्पाद पेश करने की है।
 
सितंबर में आएंगे दो नए मॉडल
अधिकारी ने कहा, दो नए मॉडल सिंतबर के त्यौहारी मौसम में बाजार में पेश किए जाएंगे। वहीं ऑटो एक्सपो-2018 में हम 200 सीसी की एक नई मोटरसाइकिल पेश करेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »