26 Apr 2024, 20:54:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

30 रु लाख में लॉन्च हुई ऑडी A3, जानिए क्‍या है खास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 6 2017 3:04PM | Updated Date: Apr 6 2017 3:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। ऑडी इंडिया इस साल की बहुप्रतीक्षित कार ऑडी ए3 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत ऑडी ने भारत में एक्सशोरूम दिल्ली 30 लाख 50 हजार रुपये रखा है। भारत में ए3 का यह अपग्रेटेड वर्जन है। ऑडी ए3 में 2 लीटर का टीडीआई डीजल और 1.4 लीटर का टीएफएसआई इंजन लगा है। यह इंजन 150 एचपी की अधिकतम शक्ति देता है। इसमें 7 स्पीड एस ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया गया है। जिसमें ड्राइव और स्पोर्ट का विकल्प है। 

ऑडी की ये कार भले ही सेडान है लेकिन अपनी शक्ति का पूरा प्रदर्शन यह 1.4 लीटर वाले टीएफएसआई इंजन से करती है। कंपनी दावा करती है कि यह 0 से 100 किमीप्रघं की गति महज 8.2 सेकंड में पकड़ लेती है। भारत में बड़ी कार का मतलब कम माइलेज वाली कार समझा जाता है, लेकिन यह कार आपके इस मिथक को तोड़ती है। आपको इस बात का ताज्जुब होगा कि ऑडी A3 आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी क्योंकि कंपनी का दावा है कि इस कार का माइलेज 19.20 किमी प्रति लीटर है।
 
मिलेंगे ये फीचर -
- 7 इंच रिट्रैक्‍टेबल स्क्रीन
- एलईडी हेडलाइट्स विद रियर डायनेमिक टर्न इंडीकेटर 
- ऑडी साउंड सिस्टम
- क्रूज कंट्रोल विद स्पीड लिमिटर फंक्‍शन
- पैनोरेमिक सनरूफ
- मिलानो लेदर सीटें
- इलेक्ट्रिकली अडजस्‍टेबल फ्रंट सीटें
- ड्यूल जोन एयरकंडीशनिंग सिस्टम विद सन पोजीशन सेंसर
- ऑटो रिलीज फंक्‍शन 
- ड्राइवर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम
- एमएमआई नेवीगेशन
- स्टोरेज पैकेज
- इलेक्ट्रिकली अडजस्‍टेबल एक्सटीरियर मिरर 
- ऑडी फोन बॉक्स विद वायरलेस चार्जिंग
- ऑडी पार्किंग सिस्टम रियर व्यू कैमरे के साथ
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »