19 Mar 2024, 09:58:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की सेडान टिगोर, बनी सबसे सस्‍ती कार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 29 2017 4:17PM | Updated Date: Mar 29 2017 4:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • 17492491_1166685306790175_4176016340896637138_o
  • 17499060_280161215739364_3690105301759153553_n
  • Tata-TiGor-1
  • tata-tigor-images-27-720x477
  • Tigor-1

नई दिल्‍ली। टाटा की नई कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 4.70 लाख रूपए से शुरू होती है जो 7.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। cardekho.com के मुताबिक इसका मुकाबला होंडा अमेज़, हुंडई एक्सेंट, फॉक्सवेगन एमियो, मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर और कंपनी की ही कॉम्पैक्ट सेडान ज़ेस्ट से होगा।

टिगोर को टियागो हैचबैक पर बनाया गया है, इस में अधिकांश पैनल भी टियागो वाले इस्तेमाल किए गए हैं। फीचर के मामले में टिगोर कई जगह टियागो से आगे है। टिगोर में आगे की तरफ ड्यूल-टोन बम्पर, नई हनीकॉम्ब ग्रिल और ड्यूल-बैरल हैडलैंप्स के साथ स्मोक्ड प्रोजेक्टर हैडलाइटें दी गई हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेललाइटें और रियर विंडशील्ड के ऊपर की तरफ एलईडी स्टॉप-लैंप स्ट्रीप दी गई है। टिगोर के पेट्रोल एक्सजेड वेरिएंट में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि डीजल वर्जन में टियागो की तरह 14 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
 
टाटा टिगोर के वेरिएंट और कीमत- 
- वेरिएंट कीमत (पेट्रोल) कीमत (डीज़ल)
- एक्सई 4.70 लाख रूपए 5.60 लाख रूपए
- एक्सटी 5.41 लाख रूपए 6.31 लाख रूपए
- एक्सजेड 5.90 लाख रूपए 6.80 लाख रूपए
- एक्सजेड (ओ) 6.19 लाख रूपए 7.09 लाख रूपए

इंजन
टिगोर में टियागो हैचबैक वाले ही पैट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। पैट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन आएगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा। डीजल वर्जन में 1.05 लीटर का 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, यह 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

फीचर्स
टियागो की तरह टिगोर में भी हारमन का 8-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। इस में 5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जिस में रिवर्स कैमरा, वीडियो प्लेबैक, वॉइस कमांड रिकग्निशन, जीपीएस नेविगेशन और एसएमएस रीड-आउट की सुविधा मिलती है। टिगोर में ड्यूल-बैरल हैडलैंप्स के साथ स्मोक्ड प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, रियर विंडशील्ड के ऊपर एलईडी स्टॉप-लैंप स्ट्रीप, 12 वोल्ट के दो पावर सॉकेट और रियर आर्मरेस्ट के साथ कप-होल्डर्स की सुविधा भी दी गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »