एमजी कॉमेट ईवी का एक्सक्लूसिव मॉडल अब 11,800 हजार रुपये महंगा हो गया है, तो वहीं एकसाइड मॉडल 13 हजार रुपये महंगा मिलेगा। बाकी के वेरिएंट्स के दाम जस के तस हैं। MG Comet EV की कीमत अब 6.99 लाख रुपये से 9.40 लाख रुपये के बीच है।
इस साल कंपनी ने कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में कटौती की थी। इसके बाद ईवी की कीमत 6.99 लाख से 8.58 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच हो गई थी। अब इसका टॉप वेरिएंट 9.40 लाख में आ रहा है। कटौती से पहले MG Comet की कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख रुपये के बीच थी। बाद में इसके दाम घटाए गए थे और इसका बेस मॉडल 99 हजार रुपये तक सस्ता हुआ। वहीं प्ले और पुश वेरिएंट 1.40 लाख रुपये तक सस्ते हो गए।
फीचर्स की बात करें तो इस ईवी में कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल्स, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले, 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, 3 USB पोर्ट्स, रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
MG Comet EV का बैटरी पैक और रेंज
कॉमेट ईवी में 17.3kWh का बैटरी पैक और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। ये सेटअप 42bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक कार की ARAI सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टियागो ईवी से है, जो 19.2kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।
MG Comet EV होगी अपडेट
मार्च 2025 में इस इलेक्ट्रिक कार को फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ अपग्रेड किया जा सकता है। इसके पेस, प्ले और पुश वेरिएंट का नाम बदलकर एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव किया जाएगा। फास्ट चार्जिंग का विकल्प सिर्फ एक्साइट और एक्सक्लूसिव वेरिएंट्स के साथ मिलेगा।