26 Dec 2024, 21:17:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हां ये सच है, इस बाइक में मिलता है एयरबैग, कीमत फॉर्चूनर कार से भी ज्यादा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 3 2024 5:37PM | Updated Date: Jun 3 2024 5:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चार पहिया गाड़ियों के लिए सेफ्टी जितनी अहम चीज है उतनी ही बाइक चलाने वालों के लिए भी है। खास तौर से बाइक में एयरबैग सेफ्टी बड़ी ही जरूरत की चीज है, क्योंकि कारों के मुकाबले मोटरसाइकलों में सेफ्टी की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में होंडा ऐसी कंपनी है जो एयरबैग वाली बाइक बेचती है। Honda Goldwing 2024 ऐसी बाइक है, जो एयरबैग के साथ आती है।

अच्छी बात ये कि मोटरसाइकल भारतीय बाजार में भी खरीद के लिए उपलब्ध है। इसे आप कंपनी की बेंगलुरू, कोच्चि, मुंबई, इंदौर, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद स्थित होंडा की एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप से खरीद सकते हैं। इसकी ऑन-रोड कीमत भारत में लगभग 50 लाख रुपये के आसपास है। यानी इसके दाम में लगभग 11 मारुति ऑल्टो (ऑन-रोड कीमत के साथ) आ सकती हैं। बता दें ऑल्टो के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। ये देश की पहली मोटरसाइकल है जो एयरबैग सेफ्टी के साथ आती है।

होंडा गोल्डविंग में 1833सीसी, लिक्विड कूल्ड, 24 वॉल्व फ्लैट, 6-सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया गया है, जो 170Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ 7-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इस मोटरसाइकल में USB टाइप सी चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जाइरोस्कोप और 7-इंच का कलर्ड TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा बाइक चार राइडिंग मोड्स के साथ आती है, जिसमें टूर, ईकॉन, रेन और स्पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ये एयरबैग के अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ भी आती है। बाइक में एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन भी दी गई है, जो बाएं हैंडलबार से कंट्रोल की जा सकती है।

होंडा गोल्डविंग टूर में आगे की तरफ सिंगल एयरबैग दिया गया है, जो एक्सीडेंट या टक्कर की स्थिति में खुल जाएगा और इससे ड्राइवर की जान बच सकेगी। इसके अलावा बाइक क्रूज कंट्रोल, HSTC (होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल), 21 लीटर के फ्यूल टैंक और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ आती है।

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »