26 Apr 2024, 21:08:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Automobile

1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलेगी यह भारतीय कार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 26 2015 9:41PM | Updated Date: Aug 26 2015 9:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स को कार इंडस्ट्री में नए-नए प्रयोग और क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए जाना जाता है। पहले टाटा ने सबसे सस्ती कार टाटा नैनो उतार कर तहलका मचाया अब कम्पनी एक और धमाका करने के मूड में है। टाटा मोटर्स जल्द ही एक ऐसी कार लांच करने जा रहा है जो 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर तक चलेगी। यह कार 2016 तक बाजार में लाई जा सकती है।


कौनसी है यह कार
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टाटा की 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलने वाली इस कार का नाम टाटा मेगापिक्सल है। इस कार को 2012 में आयेजिज 82वें जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। तब यह एक कॉन्सेप्ट वीकल के रूप में उतारा गया था। टाटा नैनो की ही तरह यह कार भी मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।


कैसा होगा इंजन और क्या होंगे फीचर्स

टाटा मेगापिक्सल कार में 325 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि इस कार में एक लिथियम आयन फास्फेट बैटरी और चलती कार में बैटरी रिचार्ज के लिए एक पेट्रोल इंजन जनरेटर लगा है। एक बार अगर आपने पेट्रोल टंकी फुल करवा ली तो यह कार 900 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस कार में प्रति किलोमीटर महज 22 ग्राम कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन होगा। इस कार की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।


ये होंगे खास फीचर्स
टाटा मेगापिक्सल में शानदार एक्सटीयिर और इंटीरियर होगा। साथ में पनारोमिस रूफ, चार लोगों के बैठने की जगह और टच स्क्रीन ऑल इन वन कमांड सेंटर होगा। इस टचस्क्रीन में एसी, वेंटीलेशन, ड्राइविंग मोड, परफोरमेंस और टैम्प्रेचर को कंट्रोल करने की फीचर्स होंगे। साथ ही आप अपने मोबाइल को भी टच स्क्रीन से कनेक्ट कर हैंड्स फ्री मोड पर यूज कर पाएंगे। कार को आसानी से पार्क करने के लिए पार्क अस्सिट सिस्टम भी होगा। टाटा मेगापिक्सल के के दरवाजे ठीक वैसे ही होंगे जैसे आजकल लिफ्ट में होते हैं। यानि कि इस दरवाजे से आगे की सीट और पीछे की सीट पर पैसेंजर एक साथ अंदर-बाहर आ जा सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »