26 Apr 2024, 18:27:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा अल्ट्रोज भारत में लॉन्च, 5 कलर्स और 5 वेरिएंट्स में अवलेबल, कीमत...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 23 2020 12:04PM | Updated Date: Jan 23 2020 12:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। टाटा मोटर्स ने भारत में अल्ट्रोज लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 5.29 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कीमत एक्स शोरूम है। मॉडल 5 कलर्स और 5 वेरिएंट्स में अवलेबल है। टाटा अल्ट्रोज के फीचर हाईलाइट्स में एलईडी डीआरएलएस, प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, रेन सेंसिंग वाईपर्स, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स, फोग लैम्प्स विद कॉर्नरिंग, सी पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स, वीयरेबल की और 16 इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स हैं।

इनसाइड की बात करें तो अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक फ्रॉम टाटा मोटर्स एक सेवन इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, सेवन इंच एमआईडी डिसप्ले, मूड लाइटिंग ऑन द डैशबोर्ड, फ्रंट स्लाइडिंग आर्म रेस्ट और हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट हैं। टाटा अल्ट्रोज को दो इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया गया है, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट और 1.5 लीटर डीजल यूनिट इनक्लूड हैं।

1.2 लीटर पेट्रोल यूनिट 85 बीएचपी और 113 एनएम ऑफ टॉर्क के कैपेबल है, जबकि 1.5 लीटर डीजल यूनिट 89 बीएचपी और 200 एनएम ऑफ टार्क प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में एक फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। ईवी डेरिवेटिव की लॉन्चिंग के बाद एक डीसीटी यूनिट भी आएगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »