19 Mar 2024, 10:29:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सुजुकी ने लॉन्‍च की ये धमाकेदार बाइक - कीमत 1.10 लाख रूपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2019 12:30PM | Updated Date: Jul 19 2019 12:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। सुजुकी ने बुधवार को जिक्सर एसएफ सीरीज की बाइक के मोटोजीपी एडिशन को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.1 लाख रुपए (एक्सशोरुम दिल्ली) है। इस नए वर्जन में क्या कुछ नए बदलाव और फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने सुजुकी GIXXER SF MotoGP रेसिंग को ब्लू कलर में उतारा है, इसका एरोडायनामिक डिजाइन और ग्राफिक्स इसके लुक को और शानदार बनाते हैं।
 
इसके अलावा इसके क्लिप-ऑन हैंडल राइडर को बेहतर आराम प्रदान करते हैं। यह मोटरसाइकिल छोटी दूरी के साथ-साथ लंबी दूरी के लिए भी काफी अच्छी है। सुजुकी GIXXER SF MotoGP वर्जन की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1,10,605 लाख रुपये रखी गई है। 
 
GIXXER SF MotoGP में 155cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन, SEP तकनीक के साथ एयर-कूल्ड SOHC इंजन लगा है। यह इंजन 8000 RPM पर 14.1ps पावर और 6000 RPM पर 14.0Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन ज्यादा माइलेज और बेस्ट क्वालिटी परफॉरमेंस देता है। साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
 
वहीं कंपनी अगस्त के महीने में GIXXER SF 250 का भी MotoGP वर्जन लाएग, जोकि 249cc इंजन के साथ आएगा। यह इंजन 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस होगा। नया इंजन 9000rpm पर 26.5ps पावर और 7500 rpm पर 22.6Nm का टॉर्क देगा। सेफ्टी के लिए यह मोटरसाइकिल ड्यूल चैनल एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) से लैस होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »