नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय या टोटके बताए गए हैं, जो आपके जीवन की कई समस्याओं को हल कर सकते हैं। ऐसे में आप घर में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके ज्योतिष शास्त्र में सुझाए गए इन उपायों को करते हैं, तो इससे आपको अपनी स्थिति में लाभ देखने को मिल सकता है। ऐसे में आज हम आपको लौंग और कपूर के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं।
शाम के समय चांदी की कटोरी में कपूर के साथ लौंग जलाने से व्यक्ति को जीवन में अद्भुत लाभ देखने को मिल सकते हैं। इस उपाय को रोजाना करने से व्यक्ति को धन की कमी नहीं रहती। वहीं गृह क्लेश की स्थिति से छुटकारा पाने के लिए कपूर और लौंग को जलाकर उसका धुआं पूरे घर में दिखाएं।
यदि आपके जीवन में बहुत-सी परेशानियां बनी हुई हैं, तो इसके लिए मंगलवार का यह उपाय कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर पांच लौंग और एक कपूर को साथ में जलाएं और हनुमान जी से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। अब इसकी राख को अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाएं। इस उपाय को करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक पान के पत्ते में लौंग, सुपारी और इलायची को रखकर इसे गणेश जी को अर्पित करें। इसके बाद सफलता प्राप्ति की कामना करें। ऐसा करने से आपको अपने कार्य में कामयाबी हासिल हो सकती है।