19 Sep 2024, 06:30:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी टेस्ट और T20I सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 16 2024 4:50PM | Updated Date: Sep 16 2024 4:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई है। भारत-बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाला है, जो चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में होगा। हालांकि, टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज भी खेली जाएगी। तो आइए बांग्लादेश के भारत दौरे के फुल शेड्यूल के बारे में बताते हैं।।।

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (IND vs BAN) के बीच हेड-टू-हेड टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 11 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और 2 मैच बेनतीजे रहे हैं। कुल मिलाकर आज तक भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश से हार नहीं मिली है।

हालांकि, भारतीय टीम अपकमिंग टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती, क्योंकि ये टीम अच्छी लय में है और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करके आ रही है। देखने वाली बात होगी की कप्तान रोहित शर्मा किस रणनीति के साथ बांग्लादेश का सामना करते हैं।

यहां देखें भारत-बांग्लादेश का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 19 से 23 सितंबर, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे

दूसरा टेस्ट: 27 से 1 अक्टूबर, कानपुर, सुबह 9:30 बजे

पहला टी-20: 6 अक्टूबर शाम 7:00 बजे धर्मशाला

दूसरा टी20: 9 अक्टूबर शाम 7:00 बजे दिल्ली

तीसरा टी20: 12 अक्टूबर शाम 7:00 बजे हैदराबाद

यहां देखें टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

बांग्लादेश: नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »