19 Sep 2024, 18:06:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

थोड़ी भी शर्म बची है तो राज्यसभा से इस्तीफा दें, AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 17 2024 5:12PM | Updated Date: Sep 17 2024 5:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुना गया है। इसके बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर तल्ख टिप्पणी की। आप ने वरिष्ठ नेता आतिशी पर टिप्पणी के बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस्तीफा मांगा है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा, "आप द्वारा राज्यसभा भेजे जाने के बावजूद मालीवाल भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं। उन्होंने आगे कहा, "स्वाति मालीवाल आप से राज्यसभा का टिकट लेती हैं, लेकिन भाजपा से प्रतिक्रिया की स्क्रिप्ट लेती हैं। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है, तो उन्हें राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और भाजपा के टिकट पर राज्यसभा का रास्ता चुनना चाहिए। अगर उन्हें राज्यसभा में रहना है तो उन्हें भाजपा से टिकट लेना चाहिए।"

इस्तीफे की मांग से स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। पिछले दिनों मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।

मालीवाल ने आतिशी को सीएम चुने जाने पर दिल्ली के लिए दुखद दिन बताते हुए दावा किया कि उनके माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की कोशिश की थी। मालीवाल ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, "आज दिल्ली के लिए बहुत दुखद दिन है। आज एक ऐसी महिला को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है, जिसके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उसके माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिका लिखी थी।"

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »