17 Sep 2024, 01:58:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर मेे B Pharma के छात्र ने टीचर के रेप केस में किया सुसाइड, परिजन बोले- इंग्लिश पढ़ाने वाली टीचर ने प्रेमजाल में फंसाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 7 2024 3:20PM | Updated Date: Aug 7 2024 3:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर में एक बी।फार्मा के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।परिजनों ने आरोप लगाया है कि इंग्लिश कोचिंग की टीचर से तंग आकर बेटे ने सुसाइड किया है। टीचर ने पहले छात्र को प्यार के जाल में फंसाया और फिर झूठा केस दर्ज करवाने की बात को लेकर धमकाने लगी। इस मामले में महिला पुलिस थाने की पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने मामला रफा-दफा करने के लिए रिश्वत ली। 

पुलिस के मुताबिक, इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में रहने वाले छात्र गौरव हाड़ा (19 साल) ने अपने घर में फांसी लगा ली।मृतक की छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटके देखा तो परिजनों को सूचना दी।परिजन एमवाय हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।पुलिस अब मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

उधर, मृतक के पिता राजू हाड़ा ने आरोप लगाए हैं कि गौरव जिस जगह इंग्लिश पढ़ने जाता था, वहां की टीचर ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और कई बार रुपये भी ऐंठ लिए।जब गौरव ने रुपये देने बंद कर दिए तो टीचर ने महिला थाने में रेप की झूठी शिकायत कर डाली।परिजनों ने महिला थाने की पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगाए कि केस में कार्रवाई न करने की बात को लेकर 45 हज़ार रुपये ले लिए।इससे परेशान होकर गौरव ने फांसी लगाई है।

परिवार ने बताया, एक प्राइवेट कॉलेज से बी।फार्मा कर रहे गौरव ने कुछ महीने पहले ही एक इंग्लिश कोचिंग पर जाना शुरू किया था।वहां गौरव को पढ़ाने वाली एक अविवाहित टीचर मिली जो कि उम्र में करीब 5 साल बड़ी थी।दोनों का अफेयर हो गया और अच्छे संबंध बन गए थे।लेकिन धीरे धीरे टीचर ने गौरव को ब्लैकमेल करके रुपये हड़पने शुरू कर दिए और दूसरी लड़कियों से बातचीत करने पर रोकटोक करने लगी।इसी बीच दोनों का विवाद हुआ और टीचर ने गौरव को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी।अब परिजनों ने टीचर की धमकी भरे मैसेज के स्क्रीनशॉट पुलिस को दिखाने की कोशिश की थी।    

हालांकि, इससे पहले ही टीचर ने थाने पहुंचकर गौरव की शिकायत तक कर दी।आरोप है कि महिला थाने की पुलिसकर्मियों ने गौरव को बुलाकर एफआईआर दर्ज न करने के एवज में 45 हजार रुपये ऐंठ लिए और दोनों पक्षों में समझौता करवाकर लौटा दिया।मृतक गौरव के परिजनों ने इस मामले में न्यान न मिलने पर महिला थाने पर प्रदर्शन की बात भी कही है।फिलहाल मामले में बाणगंगा थाना पुलिस के अधिकारी मुकेश सिंह बैस ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »