अग्निवीरों को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा कि बीएसएफ (BSF) ने 4 साल के अनुभव के बाद पूर्व अग्निवीरों को फोर्स के लिए उपयुक्त पाया है। डीजी बीएसएफ ने कहा, उन्हें 10% आरक्षण और आयु में छूट दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए इस फैसले से फोर्स और मजबूत होगी।
गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार, सीआईएसएफ (CISF) पूर्व अग्निवीरों को फोर्स में शामिल करने के लिए तैयार है। डीजी सीआईएसएफ ने कहा कि उन्हें कांस्टेबल के पदों पर 10% आरक्षण और आयु के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट मिलेगी।