26 Dec 2024, 17:00:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

‘मजाक कर रहा था’… हवलदार ने साथी को मारी गोली, मौके पर मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2024 5:47PM | Updated Date: Feb 24 2024 5:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां देर शाम कैंट इलाके में एक फौजी हवलदार ने साथी हवलदार की राइफल छीन कर, उसे गर्दन में गोली मार दी। गोली लगते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक हवलदार कमल जोशी वीआरएस के कागजात पूरे कराने के लिए देहरादून से आया था। फिलहाल पुलिस आरोपी हवलदार को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अभी भी हत्या की वजह का असल कारण नहीं पता चल पाया है।

दरअसल, बरेली में कैंट छावनी के सेना की गरुण डिवीजन में मेहता गेट के पास, गार्ड कमांडर के रूप में ड्यूटी कर रहे हवलदार रत्ना राजेश देहरादून से वीआरएस लेने के लिए आया था। कागजी काम पूरा करने के लिए वह वह बरेली यूनिट में आए थे। शुक्रवार की रात कमल जोशी साथियों से बात कर रहे थे। इस समय हवलदार रत्न राजेश आया और उसने ड्यूटी पर तैनात संतरी बृजलाल की इंसास राइफल छीनकर हवलदार कमल जोशी को गोली मार दी। गोली लगते ही कमल जोशी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहां मौजूद दूसरे सैनिकों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर राइफल कब्जे में ले ली है। वहीं घटना के बाद पूरी आर्मी एरिया में हड़कंप मच गया और सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी समेत तमाम फोर्स पहुंची। घटना पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।

फिलहाल अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पा रहा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने कहा है कि वह मजाक कर रहा था और अचानक ही गोली चल गई। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है। उधर आर्मी के अफसर भी पूरे मामले के जांच में जुटे है।

सेना अधिकारियों ने पुलिस को सौपे कुछ सीसीटीवी फुटेज खुल सकता है पूरा राज बता दें हवलदार की हत्या के बाद सेना के अधिकारियों ने कैंट पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया। वही पूरे मामले में एसएसपी घुले सुशील ने बताया कि मामला हत्या का ही है लेकिन वजह साफ नहीं हो सकी है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »