जम्मू कश्मीर के कुलगाम से एक बेहद बुरी और दुखद खबर सामने आई है। कुलगाम में सड़क से वाहन फिसलने की वजह से 4 पंजाब निवासियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कुलगाम जिले के निपोरा इलाके की है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वाहन में 7 पर्यटक सवार थे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर कुलगाम जिले के निपोरा इलाके में एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के चार निवासियों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड से श्रीनगर जा रहा एक वाहन निपोरा इलाके में ग्रिड स्टेशन के पास सड़क से फिसल गया। उन्होंने कहा कि घटना के समय वाहन में 7 पर्यटक सवार थे और सभी पंजाब के मोगा जिले से थे। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां 4 को मृत घोषित कर दिया गया और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक 'टैंपो ट्रैवलर' की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 13 पर्यटक घायल हो गए। मंडी के सहायक पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने कहा कि यह घटना तड़के हुई जब 16 पर्यटकों को ले जा रहा 'टैंपो ट्रैवलर' वाहन बारादिबीर के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने कहा कि सभी घायलों को जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे सभी खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने बताया कि 16 में से 13 पर्यटक तमिलनाडु के हैं जबकि तीन अन्य हरियाणा, गुजरात और आंध्र प्रदेश के हैं।