रतलाम। रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी(बाप) के एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार पर एक डॉक्टर तपन राय ने एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने एक वीडियो भी जारी किया है। आरोप है कि मेडिकल स्टोर और इलाज अवैधानिक रूप से करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने रुपयों की मांग की थी।
इधर विधायक ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जब मैने अधिकारियों को अवैधानिक रूप से क्लिनिक और मेडिकल स्टोर संचालित करने की जांच के लिए कहा तो डॉक्टर स्वयं मेरे पास 20 लाख रुपये लेकर आया था। तब मैंने कहा था कि 1 लाख करोड़ देगा तो भी नहीं लूंगा।