नई दिल्ली। ICC Under-19 World Cup के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिले 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरु से हि मुश्किल में थी और भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया की जूनियर टीम ICC Under-19 World चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 3 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. कप्तान उदय और सचिन धास, जिन्होंने सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाई थी, इस मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. भारत के लिए मुशीर खान 22, अर्शिन कुलकर्णी 3, उदय सहारन 8, सचिन धास 9, प्रियांशु मोलिया 9, अरावेली अवनीश 0, राज लिम्बानी 0 रन बनाकर आउट हुए.
इंडिया की जूनियर टीम ICC Under-19 World चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। ICC Under-19 World Cup के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को पहली बार हराया है। कंगारुओं ने चौथा टाइटल जीता है। इससे पहले टीम 2010 में पाकिस्तान को 25 रन से हराकर चैंपियन बनी थी। बेनोनी में रविवार को 254 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। कंगारुओं की ओर से रफ मैकमिलन और माहली बीयर्डमैन ने 3-3 विकेट झटके।