भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े खुलासे किए हैं। भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले आठ मैच जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस विश्व कप की 2 साल पहले तैयारी हो रही है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें उनके प्रभावी होने से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने अपने आखिरी 8 मै जीते हैं। ये अच्छा मुकाबाल होगा और दोनों टीमें खेलने के काबिल हैं। हिटमैन ने कहा कि ये मेरा सबसे बड़ा मूमेंट है। मैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखते ही बड़ा हुआ हूं।