भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2023-24 के लिए प्लेयर्स कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट को जारी कर दिया है। इसी बीच बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अनुबंधित खिलाड़ियों के अलग-अलग ग्रेड में से किसी एक में भी जगह नहीं दी है। इन दोनों को लेकर पिछले काफी समय से ये अटकलें चल रही थी कि बोर्ड इन खिलाड़ियों के रवैये से खुश नहीं है। वहीं अब इनका केंद्रीय अनुबंध से बाहर होना एक बड़ा फैसला भी माना जा रहा है। ईशान किशन ने जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टीम में होने के बावजूद अपना नाम वापस ले लिया था तो वहीं श्रेयस अय्यर ने इस समय जारी इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में खेलने के बाद बाहर हो गए थे।