27 Dec 2024, 00:26:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सरफराज के भाई मुशीर खान का जलवा, रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जड़ा दमदार दोहरा शतक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2024 4:46PM | Updated Date: Feb 24 2024 4:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरान मुंबई और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली है। वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने चौथे फर्स्ट क्लास मैच में ही एक अहम पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 

मुंबई और बड़ौदा की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में 18 साल के मुशीर खान ने दोहरा शतक जड़ा है। अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कमाल करने वाले मुशीर खान ने इस मैच में एक अहम समय पर ये दोहरा शतक जड़ा है। मुंबई की आधी टीम 142 रन पर ही पवेलियन लौट गई थी। लेकिन मुशीर खान ने 357 गेंदों पर 203 रन बनाकर टीम का स्कोर 384 तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े। 

मुशीर खान ने खेल के पहले दिन शतक जड़ा था। वहीं, दूसरे दिन उन्होंने अपनी इस लय को बरकरार रखा और शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया। वहीं, उन्होंने छठे विकेट के लिए  हार्दिक तमोर के साथ 181 रन की साझेदारी भी की। इस साझेदारी ने ही इस मैच में मुंबई टीम की वापसी करवाई। हार्दिक तमोर ने 248 गेंदों का सामना किया और 57 रन बनाए। मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 60 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने 7 मैचों में 360 रन बनाए थे। इस दौरान मुशीर खान ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा था। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 131 रन था। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »