नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपना चुनावी डेब्यू करने जा रही हैं। इल्तिजा, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पारंपरिक पारिवारिक गढ़ बिजबेहड़ा से चुनाव लड़ेंगी। पीडीपी के राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली इल्तिजा, पार्टी प्रमुख की मीडिया सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं।
पीडीपी के सूत्रों के अनुसार, यह कदम महबूबा मुफ्ती की ओर से अपनी राजनीतिक विरासत को बेटी को सौंपने की दिशा में पहला कदम है, क्योंकि महबूबा खुद अब मेंटर की भूमिका में आ रही हैं और उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
सामने आई 8 नामों की लिस्ट
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों की सूची जारी की है। पीडीपी के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजुरा ने ये सूची जारी की है।
अनंतनाग पूर्व - अब्दुल रहमान वीरी
देवसर - सरताज अहमद मदनी
अनंतनाग - डॉ। महबूब बेग
चरार-ए-शरीफ - घ। नबी लोन हंजुरा
बिजबेहड़ा - इल्तिजा मुफ्ती
वाची - घ। मोहिउद्दीन वानी
पुलवामा - वहीद-उर-रहमान पारा
त्राल - रफीक अहमद नाइक
पीडीपी के महासचिव गुलाम नबी लोन हंजुरा ने इस सूची की पुष्टि की और इसे पार्टी के आधिकारिक पत्र के माध्यम से जारी किया गया है। पार्टी ने यह कदम चुनावी तैयारियों के तहत उठाया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के प्रभारी समर्पित रूप से कार्य कर सकें।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (37) अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इल्तिजा दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, जो मुफ्ती परिवार का पारंपरिक गढ़ माना जाता है। इल्तिजा दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक और यूनाइटेड किंगडम के वारविक विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री हासिल कर चुकी हैं।
इल्तिजा पहली बार तब सुर्खियों में आईं जब उन्हें अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद महबूबा मुफ्ती की हिरासत के दौरान मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था। अगस्त 2019 में, जब पूरे कश्मीर में संचार साधनों पर रोक लगी हुई थी, तब इल्तिजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक साहसिक पत्र लिखकर पूछा था कि उन्हें अपने श्रीनगर स्थित आवास में क्यों नजरबंद रखा गया था।