22 Dec 2024, 11:41:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

बेजान त्वचा में ‘जान’ डाल देगी बासी रोटी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2023 8:01PM | Updated Date: Sep 25 2023 8:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बाजार में ऐसे कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करने से कुछ समय के लिए हमारा चेहरा खूबसूरत दिखाई देता है. हालांकि, ये टेंपररी होते हैं और कुछ समय बाद त्वचा फिर से बेजान और रूखी दिखने लगती है. चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स की समस्या होने का कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल भी है. कई बार डाइट सही होने के बादजूद स्किन डल नजर आती है. यहां हम आपको ग्लोइंग स्किन के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं. घर में मौजूद चीजों से अपनी त्वचा पर निखार लेकर आ सकते हैं. इसके लिए केवल आपको रात की बची हुई रोटी का इस्तेमाल करना है. तो आइए जानते हैं इल नुस्खे के बारे में…

जरूरी है ये चीजें
 
शहद
कच्चा दूध
रोटी
रात की रोटी लाएगी निखार
 
रात की बची हुई यानी बासी रोटी लगाने से भी चेहरे पर निखार आ जाता है. बासी रोटी स्किन पर लगाने से चेहरे पोर्स खोलने का काम करती है. इसके साथ ही रोटी डीप क्लींजिंग भी करती है. त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए भी बासी रोटी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कच्चा दूध भी फायदेमंद
 
कच्चा दूध लगाने से हमारे चेहरे को नमी तो मिलती भी है लेकिन इसके साथ ही त्वचा भी ग्लो करती है. बता दें कि कच्चे दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है, जो हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. नियमित तरीके से कच्चा दूध इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा सॉफ्ट होती है.
 
शहद भी है कारगर
 
अगर आप स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करना चाहते हैं तो इसके लिए शहद सबसे फायदेमंद साबित होता है. चेहरे पर डीप क्लीनिंग करने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जाता है. शहद लगाने से चेहरेपोर्स भी साफ होते हैं.
 
कैसे करें इस्तेमाल
 
सबसे पहली बची हुई रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. इसके बाद इसमें दूध और शहद मिलाकर मिक्स कर लें. आप चाहें तो इसे ब्लेंड भी कर सकते हैं. अब आप इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए अप्लाई करें. इसे फेक पैक को हफ्ते में 3 बार लगाया जा सकता है.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »