नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की कंपनी ईवी इंडिया ने अपने दो दोपहिया वाहनों ई बाईक टेसेरो और रेट्रो ई स्कूटर फोरसेटी का अनावरण किया। कंपनी जल्द ही इनको भारतीय बाजर में उतारने की तैयारी कर रही है। इस स्टार्टअप कंपनी के सह संस्थापक एवं निदेशक हर्ष डीडवानिया ने ऑटो एक्सपो में इनका अनावरण करते हुये गुरूवार को कहा कि दोपहिया वाहन चालकों की परेशानियों और देश की पर्यावरणी परिस्थितियों को ध्यान रखते टेसेरो और फोरसेटी को डिज़ाइन किया गया है जो आधुनिक तकनीक और पर्यावरण अनुकूल संतुलन है।
उन्होंने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग एक बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा है और हमें विश्वास है कि ये नए वाहनों को उपभोक्ताओं का अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इन वाहनों को भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है जो यूटिलिटी, स्टाइल और आराम का बेहतर संयोजन है।