मेष ((चू,चे,ली,लू,अ,चो,ला,ले,लो))दैनिक राशिफल
दैनिक राशिफल
दैनिक राशिफल
यह समय मजे और स्वतन्त्रता दोनों में से किसी एक को चुनने का है । अगर आप जिम्मेदार हैं तो आपको स्वतंत्रता भी मिल ही जायेगी । हालाँकि अत्यधिक परिश्रम के बाद भी आप अपनी मंजिल पर तो नही पहुंच पायेंगे लेकिन बाद में आपको इसका फल जरुर मिलेगा इसलिए परिश्रम करते रहें । वित्तीय स्थिति के लिए भी परेशान न हों,समय के साथ ठीक होती जायेगी ।
मेष स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल- आपकी शारीरिक सेहत तो बिलकुल ठीक है लेकिन आप मानसिक तनाव की वजह से काफी थकान और आलस सा महसूस कर रहे हैं । आप आज ऐसे किसी भी काम में भाग नही लेना चाहते जिससे आपको तनाव हो .इसकी बजाय आज आप बाहर बैठकर धूप या हवा खाना चाहते हैं । आराम से दिन बिताएं । खूब पानी पीयें और कल सुबह तरोताजा उठने के लिए पर्याप्त नींद लें ।
मेष प्यार और संबंध राशिफल- आपकी सुन्दरता आज हर किसी को सम्मोहित करेगी । आज आपके पास अपने पहले पार्टनर के पास जाकर उनकी खबर लेने का अच्छा मौका होगा लेकिन ध्यान रखें कि उनके पास वापस न लौटें । गए समय को जाने देना ही ठीक होता है ।आपका कोई दोस्त आपसे अपनी लव लाइफ के बारे में मदद मांग सकता है लेकिन उसके चक्कर में पड़कर अपनी लव लाइफ को न भूलें ।
मेष कैरियर और धन राशिफल- आज आपको विभिन्न भूमिकाओं का क्रियान्वन करना पड सकता है इसलिए दोस्तों से मदद लेने में संकोच न करे । वे सफलता के रास्ते पर आपको एक मजबूत समर्थन दे सकते हैं। छात्रों के लिए ये एक अच्छा दिन हो सकता है और उन्हें एक प्रतिष्ठित संस्थान से डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो सकती है। इन स्थितियों की वजह से उच्च भुगतान नौकरियों में अवसर बढ़ेंगे ।
साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। संक्रामक बीमारियां परेशानी में डाल सकती है। आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा। जल्दबाजी नहीं करें। व्यापार-व्यवसाय में मिले- जुले परिणाम प्राप्त होंगे। तेल एवं लोह व्यापारी फायदे में रह सकते हैं। खाद्य पदार्थों के व्यवसायी भी लाभ में रहेंगे। विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम के साथ सफलता मिलेगी।
उपाय : पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
शुभ रंग : मेहरून। शुभांक : 4
साप्ताहिक राशिफल
सप्ताह मिला-जुला बना रहेगा। परेशानियां, निराशा एवं मानसिक अशांति कुछ हद तक बनी रहेगी। अर्थतंत्र में कुछ सुधार होगा। विवाह आदि मंगल प्रसंगों से पारिवारिक मिलन-जुलन अवश्य होता रहेगा। व्यापार- व्यवसाय में यथास्थिति बनी रहेगी। लाभ अवश्य होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे।
उपाय : मंदिर में साफ-सफाई करें।
शुभ रंग : सिंदूरी। शुभांक : 6
साप्ताहिक राशिफल
मेष-स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। भागदौड़ ज्यादा रहेगी। मानसिक तनाव के चलते निराशा व हताशा बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक परेशानी बनी रह सकती है। कर्ज की स्थितियां भी बन सकती हैं। प्रेम संबंधों में नकारात्मकता बढ़ेगी। संयम व विवेक से काम लें।
उपाय-हनुमान मंदिर में दीप दान करें।
शुभ रंग : कत्थई। शुभांक : 7
वार्षिक राशिफल
वर्ष के प्रारम्भ में आपकी राशि का स्वामी मंगल कन्या राशि में होकर षष्ठ भाव में होगा। 5 फरवरी को तुला राशि में प्रवेश कर सप्तम भाव में आ जायेगा। 3 मार्च को मंगल वक्री होकर 26 मार्च को पुन: कन्या राशि में 15 जुलाई तक रहेगा। अत: 19 अक्तूबर तक मंगल के विभिन्न राशियों में भ्रमण करके धनु राशि में प्रवेश तक आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। क्रोध रहेगा। व्यर्थ के झगड़े व विवाद की परिस्थितियां बनेंगी। बृहस्पति की मिथुन राशि में उपस्थिति आपको धार्मिक कार्यो में व्यस्त रखेगी। सामाजिक कार्यो में मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में परिवर्तन के योग हैं। वर्ष के अंत में विदेशयात्रा के योग बन रहे हैं। 27 फरवरी से 1 अप्रैल के मध्य वाहन सुख में वृद्धि होगी।
क्या करें
प्रत्येक मंगलवार के दिन रोटी में गुड़ रखकर गाय को या सांड को खिलायें तथा हनुमान जी की उपासना कर प्रसाद चढ़ायें। भगवान शिव का रुद्राभिषेक करायें। शनिवार को सरसों का तेल, काले उड़द व लोहे की बाल्टी दान में दें। ऊं भगभवाय विद्महे मृत्यु रूपाय धीमहि तन्नो शनि: प्रचोदयात्मंत्र की एक माला नित्य जपें।
लाल किताब के उपाय
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें और मीठा प्रसाद बांटें। मेहमानों की उचित रूप से आवभगत करें। धन प्राप्ति के लिए प्रत्येक शनिवार को पीपल तले सरसों के तेल का दिया जलाएं।