19 Apr 2024, 21:14:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

Gallery »

म्यूजिक और डांस के साथ IPL- 8 की शानदार ओपनिंग
  • आसमान से बरसती बूंदों के थमने के बाद बालीवुड के सितारों ने क्रिकेट सितारों के साथ साल्ट लेक स्टेडियम में गीत, संगीत और नृत्य का आईपीएल-आठ के उद्घाटन समारोह में मंगलवार को ऐसा समा बाँधा कि पूरा देश इंडिया के इस नए त्योहार से झूम उठा।
    आसमान से बरसती बूंदों के थमने के बाद बालीवुड के सितारों ने क्रिकेट सितारों के साथ साल्ट लेक स्टेडियम में गीत, संगीत और नृत्य का आईपीएल-आठ के उद्घाटन समारोह में मंगलवार को ऐसा समा बाँधा कि पूरा देश इंडिया के इस नए त्योहार से झूम उठा।
  • बालीवुड स्टार सैफ अली खाँ ने मेजबानी का मोर्चा संभाला लेकिन समारोह की शुरूआत गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर के बंगला गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई।
    बालीवुड स्टार सैफ अली खाँ ने मेजबानी का मोर्चा संभाला लेकिन समारोह की शुरूआत गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर के बंगला गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई।
  • गौतम गंभीर हाथों में आईपीएल विजेता ट्राफी उठाकर मंच पर पहुंचे। इसके बाद टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने कप्तानों को एमसीसी खेल भावना और आईपीएल मूल्यों की शपथ दिलाने की जिम्मेदारी संभाली।
    गौतम गंभीर हाथों में आईपीएल विजेता ट्राफी उठाकर मंच पर पहुंचे। इसके बाद टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने कप्तानों को एमसीसी खेल भावना और आईपीएल मूल्यों की शपथ दिलाने की जिम्मेदारी संभाली।
  • आईपीएल की शानदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब इंतजार है मैदान में होने वाली 'जंग' की। आईपीएल में शामिल सभी 8 टीमें एक दूसरे से असल मुकाबले के लिए उतरेंगी। तो बस इंतजार खत्म...और अब है असल जंग की बारी
    आईपीएल की शानदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब इंतजार है मैदान में होने वाली 'जंग' की। आईपीएल में शामिल सभी 8 टीमें एक दूसरे से असल मुकाबले के लिए उतरेंगी। तो बस इंतजार खत्म...और अब है असल जंग की बारी
  • कोलकाता में रिमझिम बारिश के कारण उद्घाटन समारोह विलम्ब से रात नौ बजे जाकर शुरू हो पाया। लेकिन इसका साल्ट लेक स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा।
    कोलकाता में रिमझिम बारिश के कारण उद्घाटन समारोह विलम्ब से रात नौ बजे जाकर शुरू हो पाया। लेकिन इसका साल्ट लेक स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा।
  • हाथों में प्रज्ज्वलित दीप लेकर कलाकारों ने परंपरागत नृत्य के साथ शुरुआत की। उसके बाद बाइक पर सवार एक्टर शाहिद कपूर ने एंट्री की। उनके बांग्ला में अभिवादन का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। शाहिद के ह्यमिथुन दाह्ण के मशहूर गीत डिस्को डांसर पर उनके ही अंदाज में दी गई प्रस्तुति पर भी ढेरों तालियां बजीं।
    हाथों में प्रज्ज्वलित दीप लेकर कलाकारों ने परंपरागत नृत्य के साथ शुरुआत की। उसके बाद बाइक पर सवार एक्टर शाहिद कपूर ने एंट्री की। उनके बांग्ला में अभिवादन का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। शाहिद के ह्यमिथुन दाह्ण के मशहूर गीत डिस्को डांसर पर उनके ही अंदाज में दी गई प्रस्तुति पर भी ढेरों तालियां बजीं।
  • अनुष्का ने अपनी फिल्म पीके के गीत चार कदम बस चार कदम के अलावा अन्य गानों पर प्रस्तुतियां दी।
    अनुष्का ने अपनी फिल्म पीके के गीत चार कदम बस चार कदम के अलावा अन्य गानों पर प्रस्तुतियां दी।
  • भरपूर जोश के साथ मंच पर उतरे अभिनेता फरहान अख्तर का मंगलवार को रॉकस्टार के रूप में नया ही अंदाज नजर आया। एंकरिंग कर रहे सैफ अली खान के डांसिंग सुपरस्टार रितिक रोशन का नाम पुकारते ही युवा दर्शकों ने अपने शोर से मानो आसमान गूंजा दिया।
    भरपूर जोश के साथ मंच पर उतरे अभिनेता फरहान अख्तर का मंगलवार को रॉकस्टार के रूप में नया ही अंदाज नजर आया। एंकरिंग कर रहे सैफ अली खान के डांसिंग सुपरस्टार रितिक रोशन का नाम पुकारते ही युवा दर्शकों ने अपने शोर से मानो आसमान गूंजा दिया।

More Photos »

Videos »

  • nigam me chorinigam me chori
  • najat ka shavnajat ka shav
  • muvaje ka lolipopmuvaje ka lolipop
  • hotel me marpeethotel me marpeet