19 Apr 2024, 05:45:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

एक तरबूज की खातिर वॉलमार्ट को देना होगा 50 करोड़ का मुआवजा!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2017 1:13PM | Updated Date: Nov 13 2017 1:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलबामा। अमेरिका के अलबामा राज्य में वॉलमार्ट स्टोर प्रबंधन को महज एक तरबूज के चक्कर में अपने ग्राहक को 75 लाख डॉलर, यानी लगभग 50 करोड़ रुपए चुकाना होंगे। दरअसल, एक पूर्व सैनिक वॉलमार्ट स्टोर में तरबूज लेने पहुंचा था। इस दौरान वह गिरा और कमर टूट गई। मामला कोर्ट पहुंचा, जहां से फैसला सुनाया गया कि वॉलमार्ट पूर्व सैनिक को उक्त मुआवजा दे। कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों में बताया गया है कि सेवानिवृत्त हो चुके हेनरी वॉकर जून 2015 में 59 साल के थे, जब वह अलबामा के वॉलमार्ट स्टोर में खरीदारी के लिए गए। इस दौरान वह तरबूज लेने गए लेकिन उनका पैर बगल की एक लकड़ी में फंसा और वह गिर गए, जिससे उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई।
 
वॉकर के वकील ने बताया कि इस चोट ने उनके क्लाइंट की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। चोट से पहले वॉकर हर हफ्ते तीन दिन बास्केटबॉल खेला करते थे लेकिन अब उन्हें चलने-फिरने तक के लिए वॉकर की जरूरत पड़ती है। हेनरी ने वॉलमार्ट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि स्टोर लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। कोर्ट को स्टोर का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें कई अन्य ग्राहकों का पैर भी उस लकड़ी में फंसा, जिसमें वॉकर का फंसा था। मामले में वॉलमार्ट का कहना है मुआवजे की रकम बहुत ज्यादा है और वह अब आगे अपील करेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »