25 Apr 2024, 22:39:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

शादी में जा रहा था हेलिकॉप्टर....लेकिन उतर गया जेल में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2017 3:08PM | Updated Date: Aug 12 2017 3:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ढाका। 'जाना था जापान, पहुंच गए चीन, समझ गए न' वाला गीत काफी मशहूर है, लेकिन बांग्लादेश में इस कहावत को शायद कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया गया। यहां एक हेलिकॉप्टर में बैठकर कुछ लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे। पायलट ने गलती से इस हेलिकॉप्टर को जेल परिसर में उतार दिया। जेल कंपाउंड में हेलिकॉप्टर को देखकर वहां सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। 
 
सुरक्षाकर्मियों ने संभाल लिया था मोर्चा 
जेल अधिकारियों को लगा कि शायद आतंकियों को छुड़ाने के लिए जेल पर हवाई हमला किया जा रहा है। इस आशंका ने कुछ पलों के लिए जेल अधिकारियों की हालत खराब कर दी। जैसे ही जेल कंपाउंड में विमान उतरा, वैसे ही आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। तत्काल विमान में मौजूद पांच यात्रियों और पायलट को पकड़ लिया गया। विमान में मौजूद यात्री बांग्लादेश के एक जाने-माने परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अधिकारियों ने सभी की गहन जांच की और पाया कि पायलट ने गलती से हेलिकॉप्टर को जेल में उतार दिया है। पायलट ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद सभी को छोड़ दिया गया।
 
हेलिकॉप्टर सर्विस मैनेजमेंट ने माफी मांगी
जेल के आईजी ब्रिगेडियर सईद इफ्तिखारउद्दीन ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी जेल पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं। अचानक जेल परिसर में विमान की लैंडिंग से अफरातफरी मच गई। जेल के प्रमुख ने बताया कि हेलिकॉप्टर सर्विस मैनेजमेंट ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। मालूम हो कि जेल के पास ही एक गांव में शादी थी, जिसमें शरीक होने के लिए एक व्यक्ति ने हेलिकॉप्टर बुक कराया था। यह शख्स मलेशिया में रहता है और वह अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था, लेकिन पायलट की गलती ने उसे कुछ समय के लिए जेल पहुंचा दिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »