25 Apr 2024, 18:40:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

...तो अब इन कपड़ों से पैदा होगी बिजली!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2017 10:04AM | Updated Date: Jul 29 2017 10:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने मेटल फ्री इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल करके एक ऐसा कपड़ा तैयार किया है, जिससे ऊर्जा पैदा करके छोटे उपकरण चलाए जा सकते हैं। ये कपड़े बहुत ही हल्के और आरामदायक होंगे। एडवांस फंक्शनल मैटीरियल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपड़े को वेपर डिपोजिशन मैथॉड और कंडक्टिंग पॉलिमर की मदद से बनाया गया है, जिस कारण यह कपड़ा धुलने, रगड़ने, प्रेस करने, पसीने और अन्य चीजों से भी सुरक्षित है। इसकी मोटाई तकरीबन 500 नैनोमीटर है। यूनिवर्सिटी आॅफ मैसाच्यूसेट्स के संबंधित विशेषज्ञ का कहना है कि  कोटिंग के बाद भी इस कपड़े को छूने पर कुछ पता नहीं चलता। दो कंडक्टिंग इलेक्ट्रोड के बीच में अलग-अलग पदार्थों को रख कर घर्षण और गति की वजह से कुछ वॉट बिजली पैदा हो सकती है। इन कपड़ों को पहनने वाले के शरीर में गति की वजह से ऊर्जा पैदा होती है, जिसे बिजली में बदला जा सकता है। इस तरह के कपड़े सेहत और तकनीक के नजरिए से सेना के जवानों और हेल्थ केयर इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण हैं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »