23 Apr 2024, 14:31:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

अब बिना पटरी के दौड़ेगी ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2017 9:44AM | Updated Date: Jun 17 2017 9:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेट्रो  को कभी बिना पटरी पर दौड़े सुना है।  नहीं न, लेकिन चीन ने ऐसी ट्रेन भी बना डाली है। जो बिना पटरी के दौड़ेगी।  जी हां, विश्वास नहीं हो रहा होगा न आपको, पर हमेशा से कुछ नया करने वाले चीन ने अब वर्चुअल ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन बनाई है। चीन इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित है। वो काफी साल से इस ट्रेन पर काम कर रहा है। चीन के झुझोऊ में इस ट्रेन का ट्रायल किया गया जो सफल रहा। इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये प्रदूषण नहीं फैलाती। बता दें, चीन प्रदूषण से काफी परेशान है ऐसे में ये मेट्रो उनके लिए एकदम सटीक है। चीन रेल कॉपोर्रेशन ने वर्ष 2013 में इस तरह की ट्रेन की डिजाइन बनाने की शुरूआत की थी।
 
इस ट्रेन को अगले साल से चलाने का प्लान है। वैसे आप सभी को पता है कि ट्रेन सीधे चलती है। ज्यादा घूम नहीं पात, लेकिन ये ट्रेन जब चाहे वैसे घूम सकती है। ट्रेनों के विपरीत इसमें बस-ट्रक की तरह स्टेयरिंग लगा है, जिसकी मदद से ड्राइवर इसे मोड़ सकेगा। चीन ने इस सेवा का नाम आॅटोनॉमस रैपिड ट्रांजिट  रखा है। इस ट्रेन की लंबाई 30 मीटर की है।
 
इस ट्रेन की खास बात ये है कि इसमें ऐसे सेंसर लगे हैं जो कि सड़क की लंबाई-चौड़ाई और विस्तार को खुद ही भांप लेंगे।  इस सेंसर की मदद से ट्रेन बिना धातु की पटरियों के ही अपने रास्ते पर चल सकेगी. अफळ की हर ट्रेन में 307 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ट्रेन में प्लास्टिक के कोर पर रबर व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। दस मिनट की चार्जिंग में यह 25 किमी दौड़ सकती है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »