29 Mar 2024, 11:08:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

गरीबों के लिए बनाई सस्ती बाइक एम्बुलेंस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2017 9:42AM | Updated Date: Jun 15 2017 12:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कई लोग अपनी गरीबी की वजह से जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस की सेवाएं नहीं ले पाते। अपने प्रियजन के शव को कांधे पर रखकर कई किलोमीटर ले जाने की दर्दनाक खबरें भी हम तक पहुंचती रहती हैं। हैदराबाद के गैरेज मालिक मोहम्मद शाहज़ोर खान ने ऐसे समाचारों से व्यथित होकर कुछ करने की ठानी। 
 
शाहज़ोर कहते हैं, ‘मैंने अखबार में खबर पड़ी कि एक गरीब पति को अपनी पत्नी की लाश को कंधे पर उठाकर जाना पड़ा। इस तरह की कई घटनाओं के बारे में जानकर मैं उनके लिए कुछ करना चाहता था। मेरे दिमाग में एक टू-व्हीलर एम्बुलेंस का आइडिया आया और इस पर मैंने फौरन काम शुरू कर दिया।’
 
इस एम्बुलेंस में एक आॅक्सीजन सिलेंडर और स्ट्रेचर की व्यवस्था है। ऊपर नीले रंग की लाइट और सीट के नीचे एक फर्स्ट-एड-किट इसे एक पूर्ण एम्बुलेंस बनाते हैं।इस एम्बुलेंस को पूरा बनाने में खान को 35 दिन का वक्त और तकरीबन 110000 रुपए का खर्च लगा है।
 
खान का इरादा जल्द ही सरकार से संपर्क कर बड़े पैमाने इस तरह की एम्बुलेंस निर्माण करने का आग्रह करने का है जो कि किफायती भी हैं और इन्हें ग्रामीण इलाकों में सेवा पर लगाया जा सकता है। खान हैदराबाद में एक गैरेज चलाते हैं जिसका नाम डेक्कन मोटरसाइकिल है। इसकी स्थापना उनके स्वर्गीय पिता मोहम्मद नवाज़ खान ने 1951 में की थी। खान कहते हैं 20 साल से मैं यह काम कर रहा हूं, अब समाज के लिए भी कुछ करना चाहता हूं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »