25 Apr 2024, 06:27:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

खास बात याद रहती है इन्हें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2017 9:55AM | Updated Date: Jun 11 2017 9:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हाल ही में हुई कुछ साइंटिफिक स्टडी में बताया गया है कि डॉगी किसी खास घटना को इनसान और वानर प्रजाति के जानवरों की तरह याद रख सकते हैं। यही नहीं, तुम्हारा डॉगी मैथ्स में भी किसी और जानवर से बढ़कर है। साल 2002 की एक स्टडी में 11 पालतू कुत्तों के सामने कुछ खाने-पीने की चीजें रखकर यह जानने की कोशिश की गई कि काउंटिंग के मामले में वे कितने तेज हैं और मजेदार बात यह है कि उन सारे प्यारे-प्यारे डॉगीज ने सही-सही जवाब दिए। उन्हें परखने के लिए जब जानबूझकर गलत जवाब सुझाए गए तो वे उलझन में पड़ गए। इससे अच्छी तरह समझा जा सकता है कि ये पेट्स मैथ्स में कितने होशियार हैं।  हाल ही की एक स्टडी में पेट डॉगी के सामने एक ट्रेनर ने छलांग लगाई और पेट को नकल करने का इशारा किया गया और डॉगी ने भी उसी तरह कूदकर दिखाया। इस स्टडी में यह भी कहा गया कि अगर डॉगी को अपनी होशियारी के लिए कोई इनाम न भी मिल रहा हो तो भी हूबहू नकल करके दिखा सकते हैं। स्टडी में कहा गया है कि जहां दूसरे जानवरों की शॉर्ट टर्म मेमोरी सिर्फ  20 सेकंड की होती है, वहीं डॉगी की शॉर्ट टर्म मेमोरी कुछ मिनटों के लिए रहती है। तो इस जानकारी के साथ तुम अपने पेट की होशियारी पर और भी ज्यादा इतरा सकते हो। तुम यह बात अपने दोस्तों को भी बताना ताकि उनकी जानकारी भी बढ़े। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »