19 Apr 2024, 21:44:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

भक्तों के कदमों से पैदा बिजली से दमकेगा शिर्डी सार्इं दरबार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2017 6:10PM | Updated Date: Jun 4 2017 6:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश-दुनिया में श्रद्धा की वजह से मशहूर शिर्डी साई दरबार अब एक नया इतिहास रचने जा रहा है। साई बाबा के इस दरबार में पहली बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो आज तक देश के किसी मंदिर में नहीं हुआ है। साई मंदिर ने अनोखी पहल शुरू कर भक्तों के कदमों की मदद से मंदिर को जगमगाने का फैसला किया है। दरअसल शिर्डी साई मंदिर में भक्तों के कदमों से बिजली पैदा करने की योजना तैयार कर ली गई हैं, जिससे भक्तों के चलने से भगवान का मंदिर जगमगाएगा। 
 
रास्ते पर लगेंगे उपकरण, 200 बल्ब और 50 पंखे चलेंगे
इस योजना के लिए मंदिर प्रबंधन ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर फुट एनर्जी तैयार करने का फैसला किया है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। श्री साई बाबा संस्थान न्यास के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने इस परियोजना के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे भक्तों के कदम से मंदिर में बिजली पैदा की जाएगा। करीब 50,000 भक्त हर रोज बाबा के दर्शन करने शिर्डी साई मंदिर आते हैं।
 
ट्रस्ट की योजना है कि भक्तों के रास्तों में ऐसे उपकरण लगाए जाएंगे, जिसके चलने पर पैडल दबेंगे और फिर वापस सामान्य हो जाएंगे। इस तरह बार-बार दबने और सामान्य होने से ऊर्जा उत्पन्न होगी, जो बिजली में बदली जाएगी। माना जा रहा है कि इससे इतनी बिजली पैदा होगी कि उसकी मदद से 200 बल्ब और करीब 50 पंखे चलाए जा सकेंगे। 
 
कचरे से भी पैदा करेंगे बिजली
कदमताल के अलावा मंदिर शिर्डी में रोजाना पैदा होने वाले 20 टन कचरे का भी इस्तेमाल गैस और बिजली बनाने के लिए करेगा। इन सबके अलावा शिर्डी साई मंदिर ट्रस्ट आदिवासी तथा वंचित तबके के बच्चों के लिए आईएसएस प्रशिक्षण अकादमी शुरू करेगा। कैंसर अस्पताल बनाएगा, रोजाना रक्त शिविर लगाएगा और ठोस कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने की योजना बनाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »