25 Apr 2024, 22:22:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

पांच साल की बेला थॉम्पसन बनी कनाडा की प्रधानमंत्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 28 2017 9:57AM | Updated Date: May 28 2017 9:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो अपने सकारात्मक व्यवहार, बयानों और नीतियों के कारण आए दिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों में बने रहते हैं। यही वजह है कि कनाडा से बाहर भी ट्रुडो के काफी प्रशंसक हैं। पिछले हफ्ते ट्रुडो अपने प्रधानमंत्री कार्यालय में पांच साल की बच्ची बेला थॉम्पसन के साथ खेलते नजर आए। इतना ही नहीं ट्रुडो ने उस बच्ची को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री भी बना दिया। सीबीसी किड्ज की एक प्रतियोगिता में बेला थॉम्पसन अव्वल पायदान पर रही थी। जीतने के कारण उसे एक दिन के लिए पीएम आॅफिस में बैठने का मौका मिला। बेला सही वक्त पर पीएम के दफ्तर पहुंच गई, जहां उसकी मुलाकात प्रधानमंत्री ट्रुडो से हुई।
 
सबके लिए एक-एक घर चाहती है बेला
बेला और ट्रुडो ने आॅफिस में कई तरह के गेम खेले। ट्रुडो ने बच्ची के लिए तकिए जोड़-जोड़कर किलानुमा चीजें भी बनार्इं। सीबीसी किड्ज ने दोनों की एक तस्वीर भी ट्वीट की है। इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘क्या होता है जब पांच साल का बच्चा एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बन जाता है... पिलो फोर्ट..!’ बेला ने तकियों की मदद से बनाई गई इमारत के ऊपर अपने टैडी को बिठा दिया। ऐसा इसलिए कि प्रतियोगिता के दौरान बेला से पूछा गया था कि वह प्रधानमंत्री बनने पर क्या करेंगी, तो उसने सबके लिए मकान बनाने की इच्छा जताई थी।
 
तीन साल के बेटे को भी लाए थे आॅफिस
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने इस मौके की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका दफ्तर कुछ नए सिरे से सजाया गया है। ट्रुडो ने लिखा, ‘पिछले हफ्ते हमने पीएम आॅफिस में कुछ अलग सजावट की गई... बेला और उसके परिवार को मेरे दफ्तर में लाने के लिए सीबीसी किड्ज का शुक्रिया..!’ गौरतलब है कि हाल ही में ट्रुडो अपने तीन साल के बेटे को पीएम आॅफिस लाए थे। ट्रुडो ने दफ्तर के अंदर बेटे के साथ खेलते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। इसे लेकर उनकी तारीफ भी हुई थी। ट्रुडो लगातार लीक से हटकर व्यवहार करते हैं और उनके आम आदमी जैसे अंदाज को लेकर उनकी काफी सराहना भी की जाती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »