19 Apr 2024, 01:50:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

पिता ने फेसबुक पर लाइव किया 11 महीने की बेटी की हत्या, फिर खुद भी कर ली सुसाइड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 26 2017 12:54PM | Updated Date: Apr 26 2017 12:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंकॉक। थाईलैंड के फुकेत शहर से एक शख्स की अपनी 11 महीने की बच्ची की हत्या का फेसबुक पर लाइव प्रसारण करने का मामला सामने आया है। सिंगापुर के फेसबुक शाखा के प्रवक्ता ने इस घटना के बाबत कहा कि ये काफी घृणित और भयानक घटना है।
 
उन्होंने कहा कि फेसबुक पर इस तरह की सामग्री के लिए कोई जगह नहीं है। फेसबुक से हत्यारे पिता द्वारा डाले गए वीडियो को हटा लिया गया है। 
 
पुलिस का मानना है कि बच्ची की हत्या करने से पहले मृतक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हुई थी। वीडियो क्लिप में वटिसन वोंगटले नाम का शख्स बच्ची की गर्दन पर रस्सी बांधकर उसे छत से लटकाया हुआ दिखाई पड़ रहा है।
 
इस घटना के बाद हत्यारे पिता ने भी आत्महत्या कर ली। फुकेत के पुलिस प्रमुख जुलियस सुवानिन ने बताया कि वोंगटले अपनी पत्नी के छोड़कर चले जाने से बहुत दुखी था। इसी वजह से उसने ऐसा भयानक कदम उठाया।
 
चैनल 3 ने रिश्तेदारों के साथ बच्ची की मां की फुटेज दिखाई जिसमें वे दोनों को अस्पताल से लाते दिख रहे हैं। इस घटना को लेकर फेसबुक पर दबाव होने की बात भी कही जा रही है। घटना पर कंपनी की ओर से कोई तुरंत टिप्पणी भी नहीं की गई। पूकेट के गवर्नर ने लोगों से चार मिनट के इस विडियो को शेयर नहीं करने की अपील की है।
 
हत्याओं, आत्महत्याओं और यौन उत्पीड़न से जुड़े वीडियो फेसबुक पर धड़ल्ले से डाले जा रहे हैं। मंगलवार को स्वीडन के एक कोर्ट ने रेप के आरोपी तीन लोगों को जेल में डाल दिया जिन्होंने रेप की वीडियो फेसबुक पर लाइव प्रसारित की थी।
 
इसके अलावा पिछले हफ्ते अमेरिका के ओहियो में एक युवक द्वारा एक बुजुर्ग को धमकाने और गोली मारने की घटना सामने आई थी। आरोपी ने इस घटना को फेसबुक पर लाइव कर दिया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »