29 Mar 2024, 19:29:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

VIDEO : 25 साल से पत्‍तियां खाकर जिंदा है पाकिस्‍तान का ये शख्‍स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2017 10:32AM | Updated Date: Apr 23 2017 10:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। इस दुनिया में जीवित रहने के लिए भले ही आपको भोजन की जरूरत होती होगी, मगर एक शख्स ऐसा भी है, जो भोजन तो करता है, मगर उसका भोजन आम इंसानों से थोड़ा अलग होता है। अगर आपको दो दिनों तक एक ही तरह के भोजन परोसे जाएं, तो आप गुस्सा हो जाते हैं और एक ही तरह के खाने से परहेज करते हैं, मगर क्या आप विश्वास करेंगे कि इस दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है, जो सिर्फ और सिर्फ पेड़-पौधों की पत्तियां खाकर ही अपना गुजर-बसर करता है। 
 
दरअसल, पाकिस्तान में एक ऐसा शख्स है, जो पिछले 25 सालों से सिर्फ और सिर्फ पत्तियां ही खाता आ रहा है। मगर हैरान करने वाली बात ये है कि इससे उसके शरीर पर किसी तरह का बुरा असर नहीं पड़ा है और वह पूरी तरह से फिट बताया जा रहा है। इस इंसान की फिटनेस देखकर खुद डॉक्टर्स भी सकते में हैं। 
 
पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में गुजरांवाला का रहने वाले 50 साल के महमूद बट्ट रोजाना भोजन के अलावा पेड़ की शाखाएं और पत्तियां खाते हैं, क्योंकि वो बचपन में काफी गरीब थे और उनका परिवार भोजन का उपाय करने में सामर्थ्य नहीं था।  इसलिए उन्होंने बचपन से ही गरीबी के कारण पत्तिय़ां खाना शुरू कर दिया। 
 
महमूद के मुताबिक, मेरे परिवार में बहुत ही गरीबी थी। हम इतने गरीब थे कि हम दो वक्त रोटी का भी जुगाड़ नहीं कर सकते थे। सबकुछ हमारी पहुंच से बाहर था और खाने का जुगाड़ करना हमारे लिए अत्यंत मुश्किल था। इसलिए बचपन से ही मैंने जीवन जीने के लिए पत्तियां खाना शुरू कर दिया। 
 
आपको बता दें कि महमूद घोड़ा-गाड़ी चलाते हैं। इस दौरान जब उन्हें रास्ते में भूख लगती है, तो वे भी पेड़-पौधों की पत्तियां खाने लगते हैं. इससे उनका सफर कट जाता है। उनके परोसी गुलाम मोहम्मद का कहना है कि वो कभी भी सड़क किनारे गोड़ा गाड़ी रोक देते हैं और ताजा पत्तियां, तने खाने लगते हैं। 
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शख्स पेड़-पौधें की पत्तियां खाने के बाद भी कभी बीमार नहीं पड़ा। खुद महमूद का कहना है कि वो आज तक कभी भी न अस्पताल गए और न ही कभी किसी डॉक्टर से दिखाया। इनका पसंदीदा भोजन के रूप में हैं बरगद, ताली और श्रृंखला वाले पौधे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »