19 Apr 2024, 03:05:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

बच्‍चे की जान बचाने कैमरा छोड़ दौड़ा फोटोग्राफर, फिर रो पड़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 20 2017 12:14PM | Updated Date: Apr 20 2017 12:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • Untitled-18
नई दिल्‍ली। ट्विटर पर अक्सर सीरिया से जुड़ी मार्मिक तस्वीरें देखने को मिलती हैं लेकिन सीरिया से आई इन तस्वीरों ने ट्विटर यूज़र्स को हिला कर रख दिया। एक सीरियाई फोटोग्राफर अब्द अलकादिर हबक ने अपने हाथ में मौजूद कैमरे को नीचे रख दिया, ताकि वो बम धमाके में घायल हुए बच्चों की जान बचा सके।
 
अब्द अलकादिर धमाके के बाद दौड़कर एक बच्चे के पास गए पर तब तक वो मर चुका था, उसके बाद उन्होंने दूसरे बच्चे को देखा, जो संभवतः मर चुका था, वह टूट गए और फफक कर रोने लगे। इस पूरे दृश्य को एक दूसरे कैमरामैन ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
 
ख़बरों के मुताबिक़ पिछले हफ्ते शरणार्थियों को लेकर आ रही बस के आसपास एक बम धमाका हुआ। इस हमले में 126 लोगों की मौत हुई, जिनमें 80 से ज़्यादा छोटे-छोटे बच्चे थे। उसी समय फोटोग्राफर और सामाजिक कार्यकर्ता अब्द अल्कादर हबक पास ही अपने काम में जुटे हुए थे। धमाके के बाद वो और कुछ देर के लिए वह भी बेहोश हो गए थे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »