20 Apr 2024, 17:48:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

मुझे अपने जिस्‍म से कोई शिकवा नहीं, मैं जैसी हूं, अच्‍छी हूं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 2 2017 1:55PM | Updated Date: Feb 2 2017 1:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ये फोटो देखकर कुछ भी सोचने से  रुकें। ये फोटो वैसा नहीं है, जैसा आप औरतों को लेकर सोचते हैं। ये आप जैसे दिमागी खुरापाती, सनकी लोगों के लिए ही है।
 
ये तस्वीर उन लोगों के लिए जवाब है, जो औरतों को जिस्म के जरिए तौलते हैं। सिर्फ मर्द ही नहीं, औरतें भी अपने जिस्म के नापतौल में लगी रहती है। 
 
उम्र बढ़ने के साथ खासकर चालीस पार होते ही औरतें परेशान हो जाती है जिस्म के बदलाव को लेकर। उन्हें लगता है वे अच्छी नहीं दिख रही हैं, लोग उन्हें देख नहीं रहे है। औरतों का जिस्म नहीं उनकी खूबसूरती वे खुद हैं, यही साबित कर रही हैं, ये छह औरतें।
 
इन्होंने अपनी पूर्ण नग्न फोटो से ये सन्देश दिया है कि सभी औरतें एक सरीखी हैं और उन्हें अपने फिगर पर गर्व है। इस तस्वीर में एक दम दुबली, बड़े और ढलती छाती, कर्वी बॉडी के एकदम उलट जिस्म वाली औरतें भी हैं।
 
इन औरतों का कहना है, हमारी उम्र भले बढ़ी है, पर हम अपने जिस्म पर शर्मिंदा नहीं है, हम खुश हैं बिंदास है, जिस्म हमारा है, हमारी मर्जी ही इसका नापतौल तय करेगी।
 
ब्रिटन में हाल ही में एक सर्वेक्षण मे यह पाया गया कि 64 प्रतिशत महिलाएं अपने बॉडी साइज और शेप से खुश नहीं है। यह यहां की गंभीर समस्‍या बन गई है। 
 
लंदन विश्‍वविद्यालय के गोल्‍ड मेडलिस डॉ केवन वेस्‍ट का कहना है कि महिलाएं जब कपड़े उतार के आइने के सामने खड़ी होती है तो अपनी शरीर की बनावट को देख कर खुश नहीं होती है।
 
वह अपनी तुलना मॉडल से करती जो पत्रिकाओं के कवर पेज में दिखाई देती है। उन्‍हें यह समझना चाहिए कि वह बहुत नहीं बल्कि सुंदर हैं। बस आपको ये महसूस होना चाहिए कि उम्र के सभी पड़ाव में आपकी सुदंरता उतनी ही रहेगी कम नहीं होगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »