19 Apr 2024, 09:38:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

TI की अनोखी पहलः गणतंत्र दिवस पर स्वीपर बना चीफ गेस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 28 2017 2:26AM | Updated Date: Jan 28 2017 2:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

खंडवा। इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के खण्डवा में नई मिशाल पेश की गई। यहां मोघट थाना टीआई अनिल शर्मा ने अनोखी पहल करते हुए स्वीपर 55 वर्षीय दिनेश बावरे को गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बनाया और तिरंगा फहरवाया। 

इस अनोखी पहल की प्रदेशभर में जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर एक तरफ जहां सांसद, मंत्री, कलेक्टर 26 जनवरी को ध्वजारोहण कर रहे थे, वहीं खंडवा के मोघट थाने में नई पहल शुरू की गई। स्वीपर द्वारा ध्वजारोहण करने पर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला।  

बताया जा रहा है कि टीआई अनिल शर्मा ने थाने परिसर में सफाई कर रहे स्वीपर बावरे के सामने ध्वजारोहण करने का प्रस्ताव रखा तो वह घबरा गया और पहले इसके लिए तैयार नहीं हुआ। लेकिन बाद में समझाने पर वह ध्वजारोहण किया। 

टीआई की इस पहल पर प्रदेश भर में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। टीआई अनिल शर्मा का कहना है कि बड़े लोगों का सम्मान तो होता रहता है, पर इस राष्ट्रीय पर्व पर सफाई करने वाले का सम्मान करने पर मुझे अच्छा लग रहा है। 

उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण के दौरान जब मैंने दिनेश बावरे को सल्यूट किया तो वह घबरा गया भी गया था। बावरे नगर पालिका निगम खण्डवा में नौकरी करते हैं, पिछले कई सालों से मोघट थाना परिसरमें सफाई कर रहे हैं।  

बताया गया कि टीआई की बात सुनकर पहले तो दिनेश ने हाथ जोड़ लिए, लेकिन जब लगा कि अधिकारी गंभीरता से इस काम के लिए कह रहा है तो दिनेश भावुक हो गया। ध्वजारोहण के बाद दिनेश ने कहा कि आज का दिन उसके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दिन है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »