19 Mar 2024, 11:24:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

प्लेन की सेफ्टी के लिए रनवे पर पाक ने दी काले बकरे की बलि

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2017 2:42PM | Updated Date: Jan 19 2017 4:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन ने ऐसा काम किया है जिससे उनका चौतरफा मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल पीआईए ने एटीआर-42 विमान की उड़ान से पहले रनवे पर काले बकरे की कुर्बानी दी।

यह कुर्बानी प्लेन की सेफ्टी के लिए दी गई, ताकि पाक एयरलाइन का यह विमान सुरक्षित उड़ान भर सके। लोकल मीडिया के अनुसार हाल में हुए एक प्लेन क्रैश के बाद पहली उड़ान को सुरक्षित बनाने के लिए ऐसा किया गया। 

पीआईए के इस कदम के बाद बकरे की कुर्बानी से जुड़ा फोटो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी खिंचाई शुरू कर दी। लोगों ने कहा कि पीआईए सुरक्षा मानकों को पीछे छोड़ अंधविश्‍वास का सहारा ले रही है।

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'यह मजाक नहीं है। दुर्घटना का शिकार हो रहे अपने विमानों के लिए पाकिस्‍तान ने नए सुरक्षा मानक की खोज कर ली है।' एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'विमान बकरों की वजह से नहीं उड़ता, क्षमता से उड़ता है।'

पीआईए के पास कुल 10 एटीआर विमान हैं। बताया जा रहा है कि ये विमान जब भी उड़ेंगे इनके लिए ऐसे ही एक काला बकरा कुर्बान होगा, ताकि विमान के साथ कोई हादसा न हो। बताया जा रहा है कि इस कुर्बानी  के लिए एयरलाइंस के  अधिकारियों ने बाकायदा एक मौलवी से सलाह भी ली थी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »