19 Mar 2024, 15:07:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

19 करोड़ रुपए में बिक रहा ये खूबसूरत गांव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2017 8:59PM | Updated Date: Jan 18 2017 8:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाह रहे हैं तो शायद इससे बेहतर ऑप्शन आपको मिल नहीं सकता। 6 मिलियन स्केवर फीट यानी की तकरीबन 138 एकड़ में फैसला हुआ एक गांव 19 करोड़ रुपये में बिक रहा है और आप उसे खरीद भी सकते हैं।

हालांकि यह प्रॉपर्टी भारत में नहीं बल्कि कनाडा की खूबसूरत सिटी वैंकूवर से कुछ किमी की दूरी पर स्थित है। खूबसूरत गांव रॉदन की कीमत सिर्फ 2.8 मिलियन डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपए) लगाई गई है। इस गांव की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां अब तक सैकड़ों हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
 
गांव में खूबसूरत झील भी
रॉदन गांव की बात करें तो यहां की कुदरती खूबसूरती देखते ही बनती है। इसी के चलते वैंकूवर सिटी से तो कई लोग यहां घूमने-फिरने भी आते हैं। गांव में 19वीं सदी के 22 मकान हैं, जिनमें गिनती के ही लोग रहते हैं। गांव का क्षेत्रफल 6 मिलियन स्केवर फीट यानी की तकरीबन 138 एकड़ है। एक खूबसूरत झील के अलावा यहां हॉर्स राइडिंग का मजा भी उठाया जा सकता है। 
 
गांव में एक चर्च, एक प्राचीन किला, एक पोस्ट ऑफिस (जो बंद हो चुका है) भी है। मालिक को अब तक नहीं मिला कस्टूमर इस गांव का मालिकाना हक जेरेमी सिरोइस नाम के व्यक्ति का है। जेरेमी के अनुसार, इस छोटे से गांव में अब नाममात्र के ही लोग रहते हैं। जो कुछ लोग बचे हैं, वे भी धीरे-धीरे गांव छोड़कर शहर में बसते जा रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने बीते दिसंबर महीने में यह गांव बेचने का विचार किया। इसकी कीमत उन्होंने 2.8 मिलियन डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपए) रखी है। जेरेमी के मुताबिक, उनसे अब तक कई लोग मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन सौदा नहीं हो सका है। जेरेमी के बताए अनुसार, यहां अब aतक सैकड़ों एड फिल्म व हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »