26 Apr 2024, 02:41:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

20 घंटे चला आॅपरेशन..., सिर से जुड़े भाइयों को किया अलग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2016 10:10AM | Updated Date: Oct 15 2016 10:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यू यॉर्क। जन्म से ही सिर से जुड़े जुड़वां भाई एनिआस और जैडॉन मैक्डोनल्ड (13 माह) को न्यू यॉर्क के ब्रोंक्स मॉन्टेफोर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले जटिल आॅपरेशन के बाद अलग करने में सफलता हासिल की है। ख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. जैम्स गुडरिच की अगुवाई में हुआ यह आॅपरेशन गुरुवार दिन में शुरू हुआ था और शुक्रवार सुबह तक जारी था।
 
आॅपरेशन इतना जटिल था कि बीच रास्ते में जाकर एकबारगी डॉ. गुडरिच ने उसे रोक देने का विचार भी किया। हालांकि अंत में सब कुछ ठीक रहा। डॉक्टरों की टीम का कहना है कि जैडॉन तो फिलहाल ठीक है, लेकिन एनिआस की स्थिति जरूर नाजुक है और उसे पूरी तरह निगरानी में रखा जा रहा है।
 
खतरा बराबर बना रहेगा
डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने बच्चों को अलग करने में भले ही सफलता प्राप्त कर ली हो और वे अभी सांस भी ले रहे हैं, लेकिन 80 प्रतिशत अंदेशा है कि दो साल की उम्र से पहले ही उन्हें दुनिया छोड़ना पड़े। निकोल और क्रिश्चियन के मुताबिक उन्हें भविष्य के अंदेशों का आभास है, लेकिन फिर भी वे अपने बेटों को प्यार करना नहीं छोड़ेंगे।
 
ईश्वर से प्रार्थना करते रहे मां-पिता 
जैडॉन और एनिआस के की मां निकोल (31) और पिता क्रिश्चियन (37) शिकागो के पास इलिनॉइस में रहते हैं। सर्जरी के दौरान दोनों वेटिंग रूम में ईश्वर से अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करते रहे। आखिर में शुक्रवार को निकोल ने फेसबुक पर बनाए गए एक खास पेज पर सर्जरी के बारे में विस्तार से बताया। इस पेज को हजारों लोग फॉलो कर रहे हैं।
 
‘जैडॉन इज सच ए रॉक स्टार’ 
निकोल ने लिखा कि उनका जैडॉन वाकई में किसी रॉक स्टार से कम नहीं है। पूरे आॅपरेशन के दौरान वह निर्विकार बना रहा, मानो कुछ हो ही नहीं रहा है। फेसबुक पोस्ट में निकोल ने लिखा, ‘दो अलग-अलग बच्चों को पाकर यद्यपि मुझे खुश होना चाहिए, लेकिन भविष्य की अनिश्चितता से मुझे दर्द भी महसूस हो रहा है।’

16 करोड़ रु. खर्च आया आॅपरेशन में
निकोल और क्रिश्चियन को अपने बेटों की सर्जरी पर 25 लाख डॉलर (करीब साढ़े 16 करोड़ रुपए) का खर्च उठाना पड़ा। भला हो मेडिकल इंश्योरेंस का, जिसके चलते वह इतनी बड़ी रकम भरने में सफल रहे। इसके बावजूद उन्हें 1 लाख डॉलर और जुटाने हैं। इसके लिए फेसबुक पर ‘गो फंड मी’ नाम से एक पेज बनाया गया है, जिस पर डोनर्स उन्हें पैसे दे सकते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »