25 Apr 2024, 16:22:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

महाराष्ट्रः 90 मीटर ऊंचाई पर हवा में हुई अनोखी शादी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2016 9:26PM | Updated Date: Aug 1 2016 9:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नागपुर। महाराष्ट्र को कोल्हापुर में ट्रेकिंग के दीवाने एक शख्स ने अनूठे ढंग से शादी रचा कर सबको हैरान कर दिया है। यहां एक जोड़े ने हवा में लटक कर अपनी शादी रचाई है।

जी हां! कोल्हापुर 34 साल के जयदीर और रेश्मा हवा में लटक कर एक दूसरे शादी की है। इतना ही नहीं शादी कराने वाले पंडित जी ने भी हवा में रोपवे से लटक कर दोनों की शादी कराई। इस शादी में हिस्सा लेने करीब 100 बराती पहुंचे थे।

पावनखिंड में जमीन से 90 मीटर फुट ऊंचे लोहे के तार पर न तो शादी का मंडप लगा था, न अग्निकुंड लेकिन जयदीप और रेश्मा ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और साथ शादी के बंधन में बंधे। 



ट्रैकिंग के दीवाने है दोनों
दरअसल, जयदीप जाधव वेस्टर्न माउटेन स्पोर्ट्स और हिल राइडर्स एंड हाइकर्स के मैंबर हैं। वे पिछले 17 साल से ट्रैकिंग कर रहे हैं। पारोई की रहने वाली दुल्हन रेशमा भी एक ट्रैकर है और दोनों ने मिलकर कई पहाड़ियों पर ट्रैकिंग की है। जयदीप की यह तमन्ना थी कि वे कुछ अलग तरीके से शादी करें, तो उन्होंने हवा में शादी रचाने का मन बनाया।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »