25 Apr 2024, 21:14:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

गरीबों को LED बल्ब बांटने के लिए बच्ची ने ऐसे जुटाए पैसे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2016 11:14AM | Updated Date: Jul 14 2016 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की मीरा वशिष्ठ ने सामूहिक वित्तपोषण (क्राउड फंडिंग) के जरिए 1.4 लाख रुपए का कोष एकत्रित किया और इसका प्रयोग भारत में जरूरतमंद लोगों के बीच मुफ्त एलईडी बल्ब बांटने के लिए किया। 
 
बिजली मंत्रालय ने बताया कि मीरा सातवीं कक्षा की छात्रा है। वह अमेरिका के टेक्सास के ह्यूस्टन में रहती है। अपने विज्ञान विषय के एक परियोजना कार्य के दौरान उसने ‘उजाला’ योजना के बारे में पढ़ा और अपने माता-पिता की सहायता से 2,079.51 डॉलर की राशि जुटाई। इसके लिए वह तकरीबन 500 लोगों के पास गई और यह कोष जुटाया। 
 
मंत्रालय ने कहा कि उजाला योजना को लागू करने का काम करने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड से उसने इस रकम से एलईडी बल्ब खरीदे और बुधवार को उन्हें नई दिल्ली के केशवपुरम में जेजे क्लस्टर के निवासियों के बीच वितरित किया। मीरा द्वारा एकत्रित की गई रकम 1800 एलईडी बल्ब खरीदे गए हैं और इससे छह सौ परिवार लाभांवित होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »