25 Apr 2024, 20:53:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

सड़क पर पानी भी पिया तो लगेगा 60 हजार रुपए का जुर्माना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2016 11:06AM | Updated Date: May 2 2016 11:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैड्रिड। स्पेन के नजदीक स्थित इबीसा द्वीप की सड़कों पर सरकार ने शराब के साथ-साथ पानी पीने पर भी रोक लगा दी है। सरकार ने पर्यटकों द्वारा सड़कों पर लगातार ड्रिंक करके हंगामा मचाने के बाद यह निर्णय लिया है।
 
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फैसले के अंतर्गत सड़कों पर शराब, पानी व अन्य पेय पदार्थ पीने वाले पर्यटकों पर तकरीबन 60,000 रुपयों का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस फैसले के बाद कई पर्यटकों ने इसका जमकर विरोध किया है। पर्यटकों का कहना है कि इस द्वीप का तापमान 30 डिग्री के इर्द-गिर्द रहता है, इस वजह से उन्हें कम से कम पानी ले जाने की इजाजत मिलनी ही चाहिए। फैसले का विरोध करते हुए एक पर्यटक ने कहा कि सरकार का यह फैसला पूरी तरह से गलत है। 
 
इससे जो पर्यटक अपने बच्चों के साथ घूमने आते हैं, आखिर वे कैसे गर्मी में बिना पानी के रह पाएंगे।  वहीं, स्थानीय मेयर पेप तुर ने निर्णय को सही बताते हुए कहा कि कई पर्यटक पानी की बोतल में शराब भरकर लाते थे। इसके बाद वे कई बार नशे की हालत में उपद्रव मचाते थे। मेयर ने बताया कि यह फैसला युवाओं के हित में रहने वाला है। इससे वे शराब के नशे में सड़कों पर हंगामा भी नहीं कर सकेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »